पटना, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में डेंगू हुआ बेकाबू, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा हैं। डेंगू के प्रकोप से इन जिलों में प्रतिदिन लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में डेंगू के 502 नए मरीज मिले हैं। जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 4390 हो गई हैं। सिविल सर्जन डॉ केके राय ने जानकारी देते हुए बताया है की अस्पतालों में भर्ती व पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीज खतरे से बाहर हैं। 

वहीं मुंगेर में भी डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के पार जा चुकी है। यहां गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू के 87 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसतरह से मुंगेर जिले में भी डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। 

अगर बात मुजफ्फरपुर की करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर यहां डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। जिससे मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई हैं। इसलिए जिले में रहने वाले लोगों से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मच्छरों से बचने की अपील की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment