पटाखों से जहरीली हुई लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली समेत इन शहरों की हवा

न्यूज डेस्क: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े हैं। जिसके कारण लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली समेत कई शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं। इससे लोगों को कुछ स्थान पर सांस लेने में भी परेशानी हो रही हैं।

खबर के अनुसार सोमवार को पटाखों के चलते वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) खतरनाक जोन में चला गया हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में वायु की गुणवत्ता सबसे खराब हैं। इन शहरों में एक्‍यूआई लेवल 300 के पार चला गया हैं। 

आपको बता दें की दिवाली के मौके पर पटाखा जलाने से नोएडा, आगरा के साथ साथ लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, बरेली आदि शहरों में भी प्रदूषण के लेवल में वृद्धि हुई हैं। और आसमान में चारो ओर धुंध दिखाई दे रही हैं। 

इन शहरों की हवा सबसे खराब। 

नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई लेवल 322 रिकॉर्ड किया गया। 

आगरा के संजय पैलेस में एक्यूआई लेवल 305 रिकॉर्ड किया गया। 

बरेली के राजेंद्र नगर में एक्यूआई लेवल 173 रिकॉर्ड किया गया। 

मेरठ के पल्लवपुरम में एक्यूआई लेवल 204 रिकॉर्ड किया गया। 

वाराणसी के मलदहिया में एक्यूआई लेवल 137 रिकॉर्ड हुआ है। 

कानपुर के किदवईनगर में एक्यूआई लेवल 224 रिकॉर्ड किया गया। 

लखनऊ में तालकटोरा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर पर 178 एक्यूआई रहा। 

मुरादाबाद में काशीराम नगर में एक्यूआई लेवल 112 रिकॉर्ड किया गया। 

प्रयागराज में झूंसी और नगर निगम में एक्यूआई लेवल130रिकॉर्ड किया गया।

0 comments:

Post a Comment