खबर के अनुसार प्रयागराज विकास प्राधिकरण नेहरू पार्क के आसपास के इलाके में 60, 80, 100, 120, 160 और 200 वर्ग मीटर का प्लाट तैयार कर इसकी बिक्री करेगा। अगले महीने से प्राधिकरण के द्वारा प्लाट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं बहुत जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आपको बता दें की प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा इन इलाकों में जमीन की बिक्री सर्किल रेट के अनुसार की जाएगी या नीलामी के माध्यम से होगी। इसका निर्णय जल्द लिया जायेगा।
पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि नेहरू पार्क को बंद हो जाने से पीडीए की जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस जमीन को आवासीय योजना के तहत बेचने की तैयारी की जा रही। दिसंबर महीने से जमीन की बिक्री शुरू हो सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment