खबर के अनुसार पटना समेत राज्य के लगभग सभी बड़े शहरों में वायु की गुणवत्ता खराब जोन में चली गई हैं। धुंध और कोहरे की शुरुआत के साथ एयर क्वालिटी का गिरता स्तर इंसान के लिए बेहद चिंताजनक हैं। इससे इंसान में सांस संबंधित परेशानियां बढ़ सकती हैं।
शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, गया और समस्तीपुर आदि शहरों में AQI की हालत सबसे खराब रही। ऐसे में डॉक्टरों के द्वारा सलाह दी जा रही हैं की लोग अपने घर से मास्क लगाकर बाहर निकले, ताकि इस खराब हवा से खुद को बचाया जा सके।
मुजफ्फरपुर, पटना, सीवान और समस्तीपुर की हवा हुई जहरीली?
मुजफ्फरपुर के बुद्दा कॉलोनी में AQI लेवल 275,
पटना के दानापुर डीआरएम ऑफिस में AQI लेवल 286,
सिवान के चित्रगुप्त नगर में AQI लेवल 256,
समस्तीपुर के डीएम ऑफिस AQI लेवल 290,
0 comments:
Post a Comment