खबर के अनुसार कानपुर में 13 इलाकों के पानी का नमूने लेकर जांच कराने के बाद आठ जगह के भूजल में यूरेनियम मिलने की पुष्टि हुई है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया हैं और शहर के सभी इलाकों के पानी की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें की पानी में यूरेनियम की मात्रा मिलने के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने आदेश जारी करते हुए चकेरी, कल्याणपुर और काकादेव में हैंडपंपों को बंद कर दिया हैं। साथ ही साथ इन इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय ने कानपुर नगर और देहात जिले के क्षेत्रीय अधिकारियों को इस सन्दर्भ में जांच करने को कहा हैं। दिवाली बाद जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया और केंद्रीय भूगर्भ जल विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर हर वार्ड से दो-दो नमूने लिए जाएंगे और पानी की जांच की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment