कानपुर के बाद मुरादाबाद मंडल में डेंगू का कहर, पांच की मौत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर के बाद मुरादाबाद मंडल में डेंगू का कहर जारी हैं। पिछले दो दिनों के अंदर यहां डेंगू के पांच मरीजों की मौत हुई हैं। जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं। 

खबर के अनुसार अमरोहा में जोया ब्लॉक के सरकड़ा गांव में 16 घंटे के भीतर डेंगू से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि रामपुर में रिटायर्ड आयकर आयुक्त और एक बच्चे की मौत हो गई हैं। इस तरह से डेंगू का प्रकोप मुरादाबाद मंडल में जानलेवा होता जा रहा हैं। 

आपको बता दें की मुरादाबाद मंडल के इन जिलों में डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गई हैं। वहीं जिन गांव में डेंगू से मौत हुई हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर बीमार लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं।

इन जिलों के अलावे भी यूपी के कई जिलों में डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई हैं। वहीं विभाग के अधिकारी लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दे रहे हैं। ताकि राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को जल्द से जल्द रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment