ग्वालियर, सिंगरौली और कटनी में पटाखों पर प्रतिबंध

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के तीन शहरों में प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। खबर के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जताई गई चिंता के बाद जिला प्रशासन ने पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर नोटिश जारी किया हैं। 

सरकारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सिंगरौली और कटनी में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। इन शहरों की हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गई हैं। पटाखों की बजह से प्रदूषण के लेवल में और भी वृद्धि हो सकती हैं। इसलिए पटाखों को बैन किया गया हैं।

ग्वालियर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की ग्वालियर नगर निगम की सीमा में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। जबकि नगर निगम सीमा के बाहर जिले में रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं सिंगरौली कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा हैं की सिंगरौली नगर निगम सीमा में 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह के पटाखे छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें की इन शहरों में वायु गुणवत्ता सबसे खराब हैं।

0 comments:

Post a Comment