खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसके कारण बिहार में मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। जिससे राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं।
बता दें की बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, पटना, सहरसा, खगड़िया, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, गया, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भभुआ, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर में बारिश के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 3 अगस्त से 7 अगस्त तक बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। कुछ जिलों में मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, राज्य के कई जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें।

0 comments:
Post a Comment