भारत का पहला 5G लड़ाकू विमान जल्द होगा तैयार

नई दिल्ली: आज के समय में भारत अपनी ताकत को तेजी के साथ बढ़ा रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पहला 5G Fighter उड़ान भरने के लिए जल्द ही तैयार हो जायेगा। इसपर भारत के इंजीनियर और वैज्ञानिक तेजी से काम कर रहे हैं।

खबर के अनुसार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) साथ मिलकर भारतीय जनरेशन 5 लड़ाकू विमान को विकसित करने पर काम कर रही हैं। 

आपको बता दें की भारत स्वदेसी तकनीक से एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) विकसित कर रहा है, जो स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह विमान रूस (सुखोई Su-57), चीन (चेंगदू J-20) और अमेरिका (F-35) को सीधी टक्कर देगा। 

इस आधुनिक 5G Fighter विमान में मल्टी-स्पेक्ट्रल लो-ओब्ज़र्वेबल डिज़ाइन होगा। साथ ही साथ इसमें आत्म-सुरक्षा, रडार, जैमिंग क्षमताएँ और एकीकृत एवियोनिक्स जैसी विशेषताएँ होगी। इसे दुनिया का सबसे घातक और शक्तिशाली लड़की विमान बनाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment