खबर के अनुसार मौसम विभाग के द्वारा आज सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों में बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, गुजरात के कच्छ, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, द्वारका में गरज-चमक के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना जताई हैं।
वहीं, इसके अलावे अहमदाबाद, गांधीनगर समेत गुजरात के अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। इसके साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
गुजरात सरकार नागरिकों से अपील कर रही है कि वे नदी झील के आसपास न जाएं। वहीं, शहरों में भारी बारिश के कारण वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि जब तक जरूरी न हो, वे अपने वाहन से सड़कों पर न निकालें और जलजमाव वाली जगहों पर जाने से बचें।

0 comments:
Post a Comment