इजरायल-ईरान में बढ़ा तनाव? जानिए मिलिट्री ताकत

न्यूज डेस्क: हमास चीफ हानिया के खात्मे के बाद एकबार फिर से इजरायल-ईरान में जंग जिसे हालत उत्पन हो रहे हैं। इसको लेकर ईरान के द्वारा इमरजेंसी मीटिंग की जा रही हैं। ऐसे में जानने की कोशिश करेंगे की इजराइल और ईरान की मिलिट्री ताकत क्या हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों की संख्या के मामले में ईरान इजराइल पर भारी हैं। इजरायल के पास एक लाख 70 हजार की सेना हैं। वहीं ईरान के पास 6 लाख 10 हजार की सेना हैं। हालांकि इजराइल की सेना दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों से लैस हैं। 

इजरायल-ईरान में बढ़ा तनाव? जानिए मिलिट्री ताकत?

1 .इजराइल की वायु सेना दुनिया के सबसे आधुनिक F-35 लड़ाकू विमान को ऑपरेट करती हैं। 

2 .इजरायल के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड ऑर्टिलरी है तो ईरान के पास इसकी संख्या 580 हैं। 

3 .ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150 हैं।

4 .ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं, जबकि, 358 एक्टिव हैं। वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं। 

5 .इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए तैयार करते हैं। जबकि ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं।

6 .इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, वहीं, ईरान के पास इनकी संख्या 1996 है। टैंक के मामले में ईरान इजराइल से आगे हैं।  

0 comments:

Post a Comment