बिहार में इन पांच नए स्टेट हाईवे का होगा निर्माण?
1 .आरा-एकौना-खैरा सहार पथ: इस सड़क इसकी लंबाई 32.263 किमी है। इससे आरा जिला को अरवल जिले से सीधी संपर्कता मिलेगी।
2 .छपरा-मांझी-दरौली पथ: इस सड़क की लंबाई 72.183 किमी है। यह सड़क घाघरा नदी के उत्तर होकर छपरा के मउ, देवरिया, गोरखपुर को जोड़ेगी।
3 .बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस पथ: इस सड़क की लंबाई 41.256 किमी है। इसका निर्माण बनगंगा से आरंभ होकर गहलौर होते हुए बिंदस में एनएच-82 तक होगा।
4 .हथौड़ी-औराई पथ पर पुल व पहुंच पथ: एडीबी के ऋण से हथौड़ी-औराआ पथ पर उच्च कोटि का पुल व पहुंच पथ का निर्माण कराया। इसकी कुल लंबाई 21.300 किमी है।
5 .धौरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज पथ : इस सड़क की लंबाई 58.473 किमी है। इसके निर्माण होने से बांका और मुंगेर को पटना, झारखंड व पश्चिम बंगाल के साथ संपर्कता मिलेगी।

0 comments:
Post a Comment