बिहार में जमीन पर कब्जा, तो सर्वे में नाम होगा दर्ज

पटना : बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके जमीन पर किसी न किसी का लंबे समय से कब्जा हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल हैं की यदि उनके जमीन पर किसी का कब्जा हैं तो सर्वे में किसका नाम दर्ज होगा।

बिहार में जमीन पर कब्जा, तो सर्वे में नाम होगा दर्ज?

1 .बिहार में यदि आपके जमीन पर किसी का कब्जा हैं, लेकिन जमीन के दस्तावेज में आपके पूर्वजों का नाम हैं तो आप वंशावली बनाकर उस जमीन पर अपने हिस्से का दावा कर सकते हैं। 

2 .यदि कब्जे वाली जमीन आपके पूर्वज की हैं तो आप उसका वंशावली बनाएं और जमीन के कागज तथा सर्वे फॉर्म भरकर शिविर में जमा करें। 

3 . जमीन पर जिनका कब्जा है और गांव वाले भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं, साथ ही पहले से दस्तावेज में उनका नाम भी है, तो सर्वे में उनका नाम दर्ज होगा। 

4 .सरकार उस जमीन को भी सर्वे में लेगी जिनके पास गैरमजरूआ खास जमीन है और खतियान में उनका मालिकाना हक है तो उस जमीन पर उनका कब्जा रहेगा। 

5 .पुश्तैनी जमीन पर किसी का कब्जा हैं। लेकिन खतियान में आपके पूर्वज का ही नाम हैं तो खतियान और वंशावली बनाकर देना होगा।

0 comments:

Post a Comment