बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अब पात्रता परीक्षा

पटना : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अब बिहार पात्रता परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार  शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया कि बिहार पात्रता परीक्षा (बेट) का पाठ्यक्रम (सिलेबस) जल्द से जल्द तैयार करें। राज्य के कॉलेजों में अब बिहार पात्रता परीक्षा (बेट) के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती होगी। 

बता दें की नई व्यवस्था के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की तर्ज पर बिहार पात्रता परीक्षा (बेट) आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से अब असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। अभी तक बिहार में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के तहत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती होती हैं।

दरअसल बिहार पात्रता परीक्षा (Bihar Eligibility Test) आयोजित कराने का निर्णय बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया हैं। जल्द ही इसका सिलेबस जारी होगा।

0 comments:

Post a Comment