खबर के अनुसार पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा ये अधिसूचना जारी किया गया हैं। पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने भीषण गर्मी और हीट वेव के क़हर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किये हैं।
आपको बता दें की पटना के जिलाधिकारी के सभी एसडीओ, बीडीओ और थाना अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 10.45 बजे के बाद किसी भी सूरत में जिले में कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में कक्षा संचालित नहीं होनी चाहिए, इसकी निगरानी करें।
पटना जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक प्री-स्कूलों से लेकर सीनियर क्लास और आंगनबाड़ी केंद्रों को अब से सुबह 10.45 तक ही कक्षा संचालित करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं।

0 comments:
Post a Comment