बता दें की हरियाणा के किसी भी जिले में गांव से लेकर शहर तक में अब आप अपने खेत, प्लाट या जमीन का भूलेख नकल जमाबंदी को ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। इसके लिए अब तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।
खबर के अनुसार अगर आपको किसी भी खेत-प्लाट के भूलेख विवरण चाहिए तो आप हरियाणा भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस वेबसाइट से अपने जमीन का नक्शा भी निकाल सकते हैं।
गुरुग्राम, हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, करनाल में ऐसे निकालें जमीन के पेपर, जानिए?
1. जमीन पेपर के लिए jamabandi.nic.in इस वेब पोर्टल पर जाकर Jamabandi Nakal विकल्प को सेलेक्ट करे।
2 .इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील और गांव के नाम को सलेक्ट करना।
3 . इसके बाद आपको ओनर लिस्ट में अपना नाम चुनना हैं।
4 .अब आप Nakal विकल्प में जाइये और भूलेख चेक करें।
5 .अब आप जमीन का जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड करे।

0 comments:
Post a Comment