30 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा में सूतक काल

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चार दिन बाद यानि की 30 अप्रैल को साल का पहला शुरू ग्रहण लगने वाला हैं। इस साल का ये पहला सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी पड़ रही है। इसलिए लोगों को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। 

ज्योतिष की मानें तो यह साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा जिसके कारण दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा समेत देशभर में सूतक काल मान्य नहीं होगा। यानि की भारत के लोगों पर इस सूर्यग्रहण का ज्यादा कुछ असर देखने को नहीं मिलेगा।

बता दें की साल का ये पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, अटलांटिक, अंटार्कटिका और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा। जबकि भारत में यह ग्रहण कही पर भी दिखाई नहीं देगा। हालांकि लोगों को ग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं। 

सूर्य ग्रहण का समय :  ज्योतिष के अनुसार साल का ये पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 30 अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भारत में रात रहेगी इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा। 

0 comments:

Post a Comment