जयपुर : राजस्थान पशुपालन विभाग में 600 पदों पर होगी भर्तियां

न्यूज डेस्क: राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जयपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान पशुपालन विभाग में 600 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसको लेकर गलहोत सरकार ने आदेश जारी किये हैं। 

खबर के अनुसार गलहोत सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए पशुपालन विभाग ने 600 पद सृजन किये हैं। इसमें से 300 पद पशुधन सहायकों और 300 पद जलधारी के हैं। इन पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें की इन पदों पर नई भर्ती को लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। नोटिश जारी होने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। युवा विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें। 

वहीं गलहोत सरकार ने पशु चिकित्सा शिक्षा के छात्रों की स्टाइफंड की राशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 14000 रुपये कर दिया है। इससे छात्रों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। अब पशु चिकित्सा शिक्षा के छात्रों की स्टाइफंड 14000 रुपये मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment