बरेली, झांसी और अलीगढ़ में खुलेगा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल


न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली, झांसी और अलीगढ़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार यूपी सरकार ने परिवहन विभाग को बरेली, झांसी और अलीगढ़ में ड्राइविंग टेस्टिंग और ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) खोलने का लक्ष्य सौंपा हैं। बहुत जल्द इन शहरों में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला जायेगा।

आपको बता दें की इस ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही साथ वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। यहां लोगों को एक ही स्थान पर ड्राइविंग, टेस्टिंग और प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन तीन प्रमुख शहरों में खुलने जा रहे इन ड्राइविंग टेस्टिंग और ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स में मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग के साथ-साथ सेंसरयुक्त ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी तैयार किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment