पटना : बिहार में हाईस्कूल-प्लस टू शिक्षकों का नियोजन शिड्यूल जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हाईस्कूल-प्लस टू शिक्षकों का नियोजन शिड्यूल जारी कर दिया गया हैं। इसी शेड्यूल के अनुसार टीचरों की भर्ती की जाएगी।

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने सोमवार को करीब 32 हजार पदों पर बहाली के लिए शिड्यूल जारी किया हैं। एक महीने के बाद बिहार में एकबार फिर से टीचरों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

आपको बता दें की इस चयन प्रक्रिया में एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र वर्ष 2017-19 में 29 जून 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, वे इसमें आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं।

वहीं साल 2017-19 में बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर दिए है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन पत्र लिये जाएंगे। वहीं 28 मई से दस जून के बीच औपबंधिक मेधा सूची तैयार की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment