लखनऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा समेत सभी जिलों में तेज लाउडस्पीकर बजाने पर होगी कारवाई

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा समेत सभी जिलों में तेज लाउडस्पीकर बजाने पर कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने साफ कर दिया हैं की धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बहार नहीं आनी चाहिए। इस सन्दर्भ में गृह विभाग ने ध्वनि प्रदूषण नियम के प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, लेकिन माइक की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को सख्ती के साथ कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की सरकार के आदेश के बाद कई धार्मिक संस्थानों ने लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया हैं। लेकिन कई ऐसे धार्मिक संस्थान हैं जो सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे धार्मिक स्थलों की थानावार सूची तलब की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment