पटना, नालंदा, सहरसा में मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज

न्यूज डेस्क:  बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा और सहरसा में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना में कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नालंदा में भी कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं सासाराम में भी कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं। 

आपको बता दें की राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 88,177 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई हैं। वहीं पहले से कोरोना संक्रमित 4 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई।

जानकारों की मानें तो बिहार में अभी कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हैं। लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गई हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment