अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, नवादा, जमुई, बांका में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, नवादा, जमुई, बांका में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के इन जिलों में आज हल्की से माध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन जिलों में गरज और वज्रपात भी हो सकते हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दी गई हैं।

आपको बता दें की अगले 24 घंटे के दौरान सीमांचल क्षेत्र के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, नवादा, जमुई और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश को लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में हो रहे इस परिवर्तन से इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिल सकती हैं। वहीं राज्य के अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि होने के अनुमान हैं।

0 comments:

Post a Comment