एक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ में कई ऐसे ब्रोकर और बिल्डर एक्टिव हैं जो लोगों को धोखा देकर जमीन बेचने की कोशिश करते हैं। इसलिए आप जमीन खरीदने से पहले उसकी जांच पड़ताल आवश्य करें।
दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ में इन लोगों से ना खरीदें जमीन?
1 .अगर कोई बिल्डर या फर्म भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो आप उससे जमीन भूलकर भी ना खरीदें। आपका पैसा डूब सकता हैं।
2 .इन शहरों में अगर कोई बिल्डर, ब्रोकर रेरा द्वारा बनाये गए नियम कानून का पालन नहीं करता हैं तो उससे आप जमीन ना खरीदें।
3 .अगर कोई बिल्डर या ब्रोकर जमीन के ओरिजनल कागजात देने से मना करता हैं तथा कागजात देने से पहले पैसों की मांग करता हैं तो उससे जमीन भूलकर भी ना खरीदें।
4 .अगर कोई बिल्डर या ब्रोकर जमीन का एग्रीमेंट करने से मना करता हैं तो आप सावधान हो जाये। जमीन में कोई गड़बड़ी हो सकता हैं।
5 .जमीन अगर सरकारी हो, जमीन पर कोई केस हो, जमीन पर लोन निकाला गया हो, जमीन को गिरवी रखा गया हो या जमीन किसी के नाम से वसीहत हो तो ऐसी जमीन को आप भूलकर भी ना खरीदें।

0 comments:
Post a Comment