रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर समेत सभी जिलों में घर बैठे बनाये ड्राइविंग लाइसेंस

न्यूज डेस्क: झारखण्ड के रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा और फिर तय तारीख पर ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। 

खबर के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट पास करने के कुछ दिनों के अंदर आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा। जिसे आप ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड भी कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने ये प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दिया हैं। 

बता दें की अगर आप पहली बात लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। वहीं अगर आपका लर्निंग लाइसेंस बन गया हैं तो आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं।

रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर समेत सभी जिलों में घर बैठे बनाये ड्राइविंग लाइसेंस?

स्टेप 1: सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट को गूगल में सर्च करें। 

स्टेप 2: यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प आपको नजर आएगा जिसका चुनाव आपको करना है। 

स्टेप 3: इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और अब अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस वाले विकल्प का चुनाव करके आपको आगे बढ़ जाना है। 

स्टेप 4: लर्निंग या परमानेंट में से किसी एक पर आपको क्लिक करना। अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो लर्निंग पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। उसमे आप अपनी जानकारी सही-सही भरें। 

स्टेप 6: इसके बाद सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करें। 

स्टेप 7: अब आप ड्राइविंग टेस्ट के लिए तारीख सलेक्ट करें।

स्टेप 8: ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें। आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment