खबर के अनुसार राज्य में करीब दो लाख से ज्यादा शिक्षकों के वेतन का भुकतान किया जायेगा। विभाग ने समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत समग्र शिक्षा के दो लाख 56 हजार आठ सौ 96 प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुकतान के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें की ईद से पहले इन शिक्षकों के बैंक अकाउंट में पैसों की राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिलों को निर्देश देते हुए कहा है की 991 करोड़ 32 लाख 98 हजार 945 रुपये से वेतन भुगतान सुनिश्चित करें।
इन्होने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं की जिले में जिन नवनियुक्त शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है और उन शिक्षकों के वेतन भुगतान को भी सुनिश्चित करें। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:
Post a Comment