राजस्थान में 13 IAS और 2 IPS अफसरों का तबादला

जयपुर न्यूज : राजधानी की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान की सरकार ने राजस्थान में 13 IAS और 2 IPS अफसरों का तबादला कर दिया हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा आदेश भी जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस विश्राम मीना को आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज बनाया हैं। जबकि कनिष्क कटारिया को उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी कोटा बनाया गया हैं। 

वहीं लंबे समय से पोस्टिंग कर इंतजार कर रहे 10 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों को भी तबादला किया हैं। इसको लेकर कार्मिक विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। वहीं राहुल जैन को उपखंड अधिकारी आबू सिरोही बनाया गया हैं। 

इन अफसरों का हुआ तबादला। 

सोहनलाल को उपखंड अधिकारी बूंदी, 

गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर, 

धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी खींवसर, 

सिद्धार्थ पालानीचामी को  उपखंड अधिकारी उच्चैन, 

भरतपुर और मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी ब्यावर अजमेर,

पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, 

खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ अथोरिटी एजेंसी जयपुर, 

श्वेता चौहान को सरकारर पटेल पुलिस विवि पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, 

पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, 

0 comments:

Post a Comment