पटना, रांची और गुमला में 150 पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए पटना, रांची और गुमला में 150 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। अगर आप इन संस्थानों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

1 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पटना में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Assistant Architect

 योग्यता : ग्रेजुएट्स।

 पदों की संख्या : कुल 106 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट पोर्टल : https://www.bpsc.bih.nic.in/

2 .सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रांची में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Junior Attendant/ Junior Bearer

 योग्यता : 8वीं पास।

 पदों की संख्या : 13 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट पोर्टल : https://www.centralcoalfields.in/hindi/ind/indexh.php

3 .गुमला जिला झारखण्ड में कई पदों पर निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Teachers

 योग्यता : B.Ed पास।

 पदों की संख्या : कुल 35 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : गुमला।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 नवंबर 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : https://gumla.nic.in/notice_category/recruitment/

ऐसे करें आवेदन : अगर आप पटना, रांची और गुमला में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार फटाफट आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment