हिमाचल में बीजेपी ने खेला 19 नए चेहरों पर दांव

शिमला न्यूज : हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारी जोरों पर पर हैं कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव में खूब जोर लगा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने कल 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। इसके 19 नए चेहरों को टिकट दिया गया हैं।

बता दें की हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं, इसमें से 62 सीटों पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार जारी कर दिया हैं। भाजपा ने जिन उम्मीदवारों पर पर दाव खेला हैं। उनमें से पांच डॉक्टर और एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) हैं। 

खबर के अनुसार आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को भरमौर से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। जबकि एलोपैथिक डॉक्टर राजेश कश्यप को सोलन और अनिल धीमान को भोरंज से टिकट दिया गया  हैं।

भाजपा ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जे आर कटवाल को झंडूता से टिकट दिया हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी को शाहपुर सीट से दोबारा मैदान में उतारा गया हैं। वहीं विधायक रीना कश्यप पच्छाद से और रीता धीमान इंदौरा सीट से भाजपा ने टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अभी तक भाजपा के द्वारा पांच महिलाओं को टिकट दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment