धनबाद में ऑटो पलटने से 2 की मौत, 16 घायल

धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद में ऑटो पलटने से 2 की मौत हो गई हैं, जबकि 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं। यह घटना धनबाद जिले के टुंडी के लोहरबरवा मुख्य सड़क पर जयनगर के पास घटी हैं। 

खबर के अनुसार ये सभी लोग ब्राह्मण हैं और लक्ष्मी-गणेश की पूजा कराने झरिया जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में जयनगर के पास तीखे मोड़ पर ऑटो पलट गई, जिसमे सवार सभी 18 लोग घायल हो गए। हालांकि स्थानीय युवाओं एवं बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। 

बता दें की इलाज के दौरान कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी हैं, जबकि अन्य लोगों का इलाज अभी किया जा रहा हैं। इन घायलों में से एक को दुर्गापुर रेफर किया गया है, जबकि कुछ को जालान अस्पताल और एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है। 

0 comments:

Post a Comment