खबर के अनुसार पटना में गंगा नदी पर छठ को लेकर निरीक्षण का काम किया जा रहा हैं। अब तक हुए निरीक्षण से ये साफ हो गया है कि पटना के बांस घाट, कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पूजा के लिए असुरक्षित हैं। इन जगहों पर छठ व्रत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं।
आपको बता दें की पटना जिला प्रशासन के द्वारा 25 या 26 अक्टूबर को सभी खतरनाक घाटों की लिस्ट जारी की जाएगी। उस घाट पर लोगों को छठ व्रत करने की इजाजत नहीं होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।
पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर ने गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग का काम शुरू कराने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ नाली पर लोहे की टूटी जाली को तुरंत दुरूस्त करने को कहा ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

0 comments:
Post a Comment