खबर के अनुसार राज्य के सभी कस्तूरबा विद्यालय में रिक्त पदों को भरने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में आवेदन तिथि की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन, एकाउंटेंट, अनुदेशक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया, सहायक मुख्य रसोइया, लेखापाल, टाइप आदि के करीब 4000 पद भरे जायेंगे। वहीं शिक्षिकाओं के भी खाली पड़े पदों को भरा जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य भर में कुल 635 कस्तूरबा विद्यालय हैं। जिसमे कुल दस हजार 244 पदों निर्धारित किये गए हैं। इन पदों में करीब चार हजार पद खाली हैं। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती के सन्दर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment