लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली गाजियाबाद में सांस लेना मुश्किल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली गाजियाबाद में प्रदूषण का लेवल तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के बढ़ते लेवल के चलते इन शहरों में रहने वाले लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया हैं। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक जोन में चली गई हैं।

खबर के अनुसार रविवार को मेरठ के जय भीम नगर में हवा का एक्‍यूआई लेवल 330 दर्ज किया गया हैं। जबकि गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई लेवल 322 दर्ज किया गया हैं। बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में 303 और कानपुर के नेहरू नगर में 248 दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, आदि शहरों में वायु की गुणवत्ता सबसे खराब हैं।

रविवार को यूपी में वायु की गुणवत्ता। 

नोएडा के सेक्‍टर 116 में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 257,

लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 208, 

कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 248, 

 मेरठ के जय भीमनगर क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 330, 

आगरा के संजय पैलेस के पास एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 238, 

बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 303, 

वाराणसी के मलदहिया इलाके में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 203, 

प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 175, 

नोट : एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स लेवल 100 से ज्यादा हो तो वायु की गुणवत्ता खराब मानी जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment