बिहार में डेंगू से हाहाकार, अकेले पटना से 436 केस

न्यूज डेस्क: बिहार में डेंगू से हाहाकार मचा हैं। राज्य के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा हैं, जिससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में डेंगू के 674 नए मरीज मिले हैं। 

वहीं राजधानी पटना का हाल डेंगू से सबसे बुरा हैं। पटना के करीब-करीब सभी मुहल्लों में डेंगू के मरीज मौजूद हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों से सावधानी बरतने तथा डेंगू मच्छरों से बचने की अपील कर रही हैं।

आपको बता दें की 24 घंटे के अंदर पटना में डेंगू के कुल 436 नए केस सामने आये हैं। पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 4129 हो गई है। वहीं पटना के बाद मुंगेर, नालंदा, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज आदि जिलों में भी डेंगू अपना पांव पसार रहा हैं।

डेंगू से बचने के उपाय : 

आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें और बारिश के पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें। 

बता दें की रुके हुए पानी में डेंगू मच्छर पनप सकते हैं। इसलिए गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। 

घर के मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ, कूलर और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें। 

मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोये और शाम को फूल बाजू का कपड़ा पहने।

0 comments:

Post a Comment