पटना समेत बिहार में 10 हजार सरकारी भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: पटना समेत बिहार में 10 हजार सरकारी भर्तियां होने वाली हैं। इसके लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किये हैं। अगर आप बिहार में नौकरी करना चाहते हैं तो आप नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई हैं। 

पदों का विवरण : इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बिहार में एएसओ के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पद भरे जाएंगे। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, डिप्लोमा आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : एएसओ के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, कानूनगो व अमीन के लिए 18 से 37 वर्ष और क्लर्क के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश की पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://dlrs.bihar.gov.in/Default#

वेतनमान : सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ) के लिए 59,000 रुपये, कानूनगो के लिए 36,000, अमीन के लिए 31,000 और लिपिक के लिए 25,000 रुपये निर्धारित किया गया हैं। 

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment