दिवाली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार के लिए चलेगी 44 स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: दिवाली और छठ पूजा पर देश के अलग-अलग शहरों से यूपी-बिहार के लिए 44 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही साथ टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं।

अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। आप चाहें तो रेलवे के टिकट काउंटर पर जा भी इन स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुक कर सकते हैं।

दिवाली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार के लिए चलेगी 44 स्पेशल ट्रेन?

सियालदह से गोरखपुर के लिए 23 एवं 30 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गोरखपुर से सियालदह के लिए 24 एवं 31 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

दादर से बरौनी के लिए 21, 24, 26, 28 एवं 31 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 26 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

जम्मूतवी से बरौनी के लिए 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

बरौनी से जम्मूतवी के लिए 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 21 एवं 28 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 को नवंबर को चलेगी अपेशल ट्रेन।

बरौनी से दादर के लिए 21, 23, 26, 28, 30 अक्तूबर एवं 02 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

दादर से गोरखपुर के लिए 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 अक्तूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

आनन्द विहार टर्मिनस से छपरा के लिए 26 अक्तूबर, 02 एवं 09 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनस के लिए 23, 30 अक्तूबर, 06 एवं 13 को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

नई दिल्ली से बरौनी के लिए 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04 एवं 11 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

बरौनी से नई दिल्ली के लिए 22, 26, 29 अक्तूबर, 02, 05, 09 एवं 12 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गोरखपुर से दादर के लिए 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 अक्तूबर व 01 नवंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

आनन्द विहार टर्मिनस से सहरसा के लिए 20, 24, 27 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनस के लिए 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 08 एवं 11 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

आनन्द विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर के लिए 20, 24, 27, 31 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

मुजफ्फरपुर से आनन्द विहार टर्मिनस के लिए 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04, 08 एवं 11 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन।

0 comments:

Post a Comment