बिहार राजस्व विभाग में क्लर्क के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार राजस्व विभाग में क्लर्क के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने वाली हैं। यह भर्ती पटना, पूर्णिया, नालंदा, भागलपुर, मुंगेर, बक्सर समेत सभी जिलों में की जाएगी। इसको लेकर राजस्व विभाग ने नोटिश जारी किये हैं। साथ ही साथ युवाओं से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे हैं।

खबर के अनुसार राज्य में विशेष सर्वेक्षण लिपिक यानि की क्लर्क के 744 पदों पर नियोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी। इस अवधि में आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर के अंकों की गिनती की जायेगी और इसके आधार पर मेरिट बनाया जायेगा और उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, जबकि अनारक्षित पुरुष के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट (https://state.bihar.gov.in/lrc) पर जा कर नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment