चक्रवाती तूफान से पूर्णिया, भागलपुर, बांका और मुंगेर में होगी बारिश

न्यूज डेस्क: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान का असर बिहार के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता हैं। इससे दिवाली और काली पूजा के दिन किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और मुंगेर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार यह चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से टकरा सकता है। जिसका प्रभाव बिहार के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता हैं। इससे तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ बारिश भी हो सकती हैं। 

आपको बता दें की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है। हालांकि इस तूफान का ज्यादा असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इससे मौसम में बदलाव दिखाई देगा। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस तूफान का असर बंगाल, झारखंड, उड़ीसा के जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके चलते दीपावली और काली पूजा के दौरान तेज हवाएं चलेगी और रूक-रूक पर बारिश होने के भी आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment