बिहार के नवादा में 8वीं, 10वीं पास के लिए 600 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार के नवादा से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नवादा में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए 600 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए नवादा में 26 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

खबर के अनुसार इस रोजगार मेला में उपस्थित होकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। यह रोजगार मेला संयुक्त श्रम भवन (सरकारीआई.टी.आई.) के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा और युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार के श्रम संसाधन विभाग के निदेशानुसार जिले में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। युवा इस मेला में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। 

इन पदों पर होगी भर्ती। 

हेल्पर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता 8वीं पास और आयु सीमा18 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

नर्सिंग असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 12वीं  पास है और आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। 

फिजियोथेरेपिस्ट हेल्पर के 50 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता ग्रेजुएट है और आयु सीमा 18से 35 वर्ष निर्धारित है। 

वार्डबाॅय/गल्र्स के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता 12+, मेडिकल है और उम्र 18से 35 वर्ष निर्धारित हैं।

0 comments:

Post a Comment