खबर के अनुसार बिहार के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर हैं। वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। जबकि गया और मुजफ्फरपुर समेत कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई हैं।
बता दें की इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद भी बिहार के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हैं। हालांकि कुछ जिलों में इसके दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला हैं।
पटना, गया, मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों में देखें तेल के रेट?
औरंगाबाद में पेट्रोल 108.75 और डीजल 95.45 रुपये लीटर।
बेगूसराय में पेट्रोल 106.95 और डीजल 93.74 रुपये लीटर।
भागलपुर में पेट्रोल 108.49 और डीजल 95.18 रुपये लीटर।
बक्सर में पेट्रोल 108.55 और डीजल 95.27 रुपये लीटर।
दरभंगा में पेट्रोल 107.91 और डीजल 94.65 रुपये लीटर।
गया में पेट्रोल 108.31 और डीजल 95.04 रुपये लीटर।
गोपालगंज में पेट्रोल 109.01 और डीजल 95.69 रुपये लीटर।
लखीसराय में पेट्रोल 108.24 और डीजल 95.97 रुपये लीटर।
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 107.98 और डीजल 95.70 रुपये लीटर।
नालंदा में पेट्रोल 107.65 और डीजल 94.42 रुपये लीटर।
पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये लीटर।
पूर्णिया में पेट्रोल 108.71 और डीजल 95.39 रुपये लीटर।
समस्तीपुर में पेट्रोल 107.39 और डीजल 94.15 रुपये लीटर।
सीतामढ़ी में पेट्रोल 108.44 और डीजल 95.14 रुपये लीटर।

0 comments:
Post a Comment