मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया हैं। इस तूफान के असर से पूर्णिया, सुपौल, मुंगेर, भागलपुर, बांका, अररिया, जमुई, किशनगंज समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।
बता दें की इस तूफान का असर बिहार में ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस तूफान के असर से राज्य के कई जिलों में बदल छाए रहेंगे। वहीं कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इससे राज्य के तापमान में गिरावट जाएगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस तूफान के असर से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं। जबकि उत्तरी तटीय ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
.png)
0 comments:
Post a Comment