बिहार के पटना में ऑनलाइन मंगाए छठ पूजा का सारा सामान, जानें कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के लोग इस साल ऑनलाइन के द्वारा छठ पूजा का सारा सामान मंगा सकते हैं। डाक विभाग के द्वारा छठ महापर्व की पूरी पूजन सामग्री आपके घर पर पहुंचाई जाएगी। 

खबर के अनुसार छठ महापर्व के मौके पर बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर आते हैं। अब इन लोगों को छठ पूजा की सामग्री खोजे जाने के लिए कहीं जाना होगा। बस आप घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा ऑडर करें और पूजन की सामग्री पहुंच जाएगी। 

ऑनलाइन ऑडर के बाद छठ महापर्व की सामग्री में केराव, सूप, कपूर, ठेकुआ सांचा, सिंदूर, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, गमछा, गंगा जल,पंचमेवा, लाल कपड़ा, आलता, हुमाद, गरी गोला, दीया, डिजाइनदार सूप आदि चीजें मिलेगी।

ऐसे करें ऑडर : मिली जानकारी के अनुसार पटना के लोग छठ पूजा की सामग्री की बुकिंग अभियारा डॉटकॉम पर कर सकते हैं। 

सामग्री की कीमत : अखरा सूप की कीमत 360, अखरा सूप स्पेशल 440, डिजाइनर सूप 878, डिजाइनर सूप स्पेशल 1011 और प्रीमियम डिजाइन सूप की कीमत 3737 रुपया।

0 comments:

Post a Comment