दिवाली पर पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और सीवान की हवा सबसे खराब

न्यूज डेस्क: आज देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। इसी त्यौहार के बीच बिहार के कई बड़े शहरों की हवा सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली पर पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और सीवान की हवा सबसे खराब हैं। 

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार के बेगूसराय शहर दिवाली पर सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। आज सुबह 9 बजे बेगूसराय का एक्यूआई सर्वाधिक 289 दर्ज किया गया हैं जो इंसान के सेहत के लिए पूरी तरह से खराब हैं। 

बेगूसराय के बाद राजधानी पटना में भी वायु प्रदूषण का लेवल तेजी के बढ़ा हैं। आज पटना के दानापुर में 258 एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया हैं। वहीं राज्य के अन्य शहरों में भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक जोन में पहुँचता जा रहा हैं।

आपको बता दें की हवा में धूल-कण और धुंध की वजह से प्रदूषण में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। दिवाली के बाद बिहार का हवा की गुणवत्ता और भी खराब स्थिति में पहुंच सकती हैं। डॉक्टरों की मानें में हवा खराब होने से इंसान को सांस संबंधित परेशानी हो सकती हैं।

दिवाली पर पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और सीवान की हवा सबसे खराब?

अररिया में एक्यूआई लेवल 184, 

आरा में डीएम ऑफिस के पास एक्यूआई166

बेगूसराय के आनंदपुर में एक्यूआई लेवल 289, 

भागलपुर में मायागंज के पास एक्यूआई लेवल 156,   

पूर्णिया में मरियम नगर के पास एक्यूआई लेवल 148,

सहरसा में पुलिस लाइन के पास एक्यूआई लेवल 209,

सीवान में चित्रगुप्त नगर के पास एक्यूआई लेवल 182, 

मोतिहारी में गंडक कॉलोनी के पास एक्यूआई लेवल 162, 

मुजफ्फरपुर में बुद्ध कॉलोनी के पास एक्यूआई लेवल 186, 

पटना में दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास एक्यूआई लेवल 258, 

0 comments:

Post a Comment