रसगुल्ला बनाने की सामग्री: 1 लीटर गया या भैस का दूध, 250 ग्राम चीनी, 2 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून केवड़ा जल, 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर और 1 लीटर पानी।
बनाने की विधि।
1 .छैना अच्छा निकालने के लिए दूध को कुछ देर के लिए बॉइल करें। फिर इसमें नींबू के रस या टाटरी का इस्तेमाल कर इसे भाड़ दें।
2 .इसके बाद इसे निकाले और जब ये ठंडा हो जाे तो इसे एक कपड़े में छानें और 30 मिनट कपड़े ने रहने दें।
3 .सॉफ्ट और स्पंजी रसगुल्ला के लिए इसे अच्छे से मसलें और इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें।
4 .इसके बाद एक कड़ाही या बर्तन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर रखें।
5 .फिर रसगुल्ला को छोटे-छोटे आकर देकर चाशनी में डालें।
6 .सारे रसगुल्ले डालने के बाद कड़ाही या बर्तन को ढककर 15 मिनट तक उबाले।
7 .अगर चाशनी की आंच कम रखेंगे तो इसमें रसगुल्ले सही तरीकों से पकेगा।

0 comments:
Post a Comment