यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बाराबंकी समेत सभी जिलों के किसान सोलर पंप के लिए करें आवेदन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बाराबंकी समेत सभी जिलों के किसान सोलर पंप के लिए करें आवेदन कर सकते हैं और अपने खेत में सोलर पंप लगा सकते हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खेती करने वाले किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए अनुदान का लाभ दिया जायेगा। किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत अनुदान मिलेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें की इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने पर किसान को 40 फीसद राशि का भुगतान करना होगा। प्रदेशभर के किसान खेतों में सोलर पंप लगाकर सिंचाई कर बिजली की बचत कर सकते हैं और खेती के मुनाफा को भी बढ़ा सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल upagriculture.com पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट से आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त कर लें।

0 comments:

Post a Comment