खबर के अनुसार राज्य में करीब तीन लाख शिक्षकों को वेतन देने के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत 30 अरब 92 लाख रुपये जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द शिक्षकों को वेतन का भुकतान किया जायेगा।
आपको बता दें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा है की केंद्रांश और राज्यांश मिलाकर सभी 38 जिलों के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन भुगतान की राशि जारी कर दी गई हैं।
अपर मुख्य सचिव के इस ऐलान से साफ हो गया हैं की शिक्षकों को किसी भी वक्त वेतन का भुकतान किया जा सकता हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई हैं। जल्द से जल्द शिक्षकों के बैंक अकाउंट में पैसों की राशि ट्रांफर की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment