बिहार के बक्सर और बेगूसराय में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर और बेगूसराय में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

खबर के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर और बेगूसराय में बनने वाले इस 2 मेडिकल कालेजों का ऑनलाइन शिलान्यास किया हैं। बहुत जल्द बिहार के इन दोनों शहरों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। 

आपको बता दें की मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से इस जिले में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इससे इन जिलों के लोगों को इलाज के लिए शहर से बाहर जानें की ज़रूरत नहीं होगी। इस मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल 515 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। वहीं बेगूसराय में भी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जायेगा। इन दो योजनाओं का शिलान्यास आज सीएम नीतीश ने किया है।

0 comments:

Post a Comment