गोरखपुर से हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार गोरखपुर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा 30 अक्तूबर से शुरू ही हो जाएगी। यह फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.50 रवाना होगी और हैदराबाद को जाएगी। इसके लिए आप टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

वहीं इंडिगों एयरलाइन्स ने 30 अक्तूबर से कोलाकाता के लिए एयरबस सेवा शुरू करने का एलान किया है। इससे यहां के लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ यात्रियों को आसानी से सस्ती दरों पर टिकट भी मिल जाएगी। 

आपको बता दें की यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट को 500 यात्रियों की क्षमता वाला बनाया जा रहा हैं। इसका निर्माण दिसंबर तक पूरा होने का अनुसान हैं। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल में 200 लोग बैठ सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment