पटना में डेंगू हुआ बेकाबू, केंद्र सरकार ने भेजी टीम

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में डेंगू बेकाबू होता जा रहा हैं। यहां प्रतिदिन डेंगू के 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन भी बढ़ गई हैं। 

खबर के अनुसार पटना में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पटना में एक टीम भेजी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने यहां दौरा करने के बाद कहा कि बिहार में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है और लगातार गिरावट हो रही हैं।

आपको बता दें की चार सदस्यीय टीम ने बिहार के पटना और नालंदा का दौरा किया और राज्य में डेंगू की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही साथ शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात करने के बाद दिल्ली लौट गये। 

वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में डेंगू के कुल 343 मरीज मिले हैं। जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 4587 के पार पहुंच गया है। जबकि पटना के पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment