अहमदाबाद-वडोदरा समेत 13 मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ी

न्यूज डेस्क: गुजरात में अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा समेत 13 मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ गई हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रों से फीस के रूप में अब पहले से अधिक राशि लेगी। फीस में की गई यह बढ़ोत्तरी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से 13 मेडिकल कॉलेजों में लागू हो जाएगी। 

अहमदाबाद-वडोदरा समेत 13 मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ी?

1 .गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) के 13 मेडिकल कॉलेजों में सरकारी कोटे की 75 फीसदी यानी 1500 सीटें पाने के लिए छात्रों को 5.50 लाख रुपये फीस देनी होगी। 

2 .गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) के 13 मेडिकल कॉलेजों में प्रबंधन कोटा की 210 सीटों के लिए शुल्क 9.07 लाख से बढ़ाकर 17 लाख कर दिया गया है। 

3 .गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) के 13 मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा 315 के लिए वार्षिक शुल्क 22,000 डॉलर से बढ़ाकर 25,000 डॉलर कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment